आत्म -विश्वास

आत्म -विश्वास का महत्व 

खुद पर विश्वास करना  सफ़लता प्राप्त करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। जैसा हमारा आत्म-विश्वास होता है, वैसी ही हमारी क्षमता होती है। यदि हमारा आत्म-विश्वास ही कमज़ोर होगा , तो हम सरल से सरल कार्य  भी पूर्णता से नहीं कर पाएँगे। हम खुद पर शक ही करते रहेंगे, और समय बीत जाएगा। हम सभी सपने देखते है, परंतु हम में से कितने लोगों में उन्हें पूर्ण करने का आत्म-विश्वास और हिम्मत होती है ? इन्हीं वजहों से न जाने कितने ख़्वाब टूट जाते हैं । हमें हर परिस्थिति में आत्म-विश्वास रखना चाहिए। फिर देखते है कौन हमें हमारी मंज़िल से दूर करता है। हमारी सफ़लता और असफलता- दोनों ही हम पर निर्भर करती हैं। आत्म-विश्वास के साथ हम गगन चूम सकते हैं। यदि हम पहले ही सोच लेंगे कि "यह कार्य मुझसे नहीं होगा", तो फिर हम ज़िंदगी में कोई मामूली सी उपलब्धी भी नहीं प्राप्त कर पाएँगे। हमें सदेव आत्म-विश्वास रखना चाहिए परंतु हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कहीं हमारा आत्म-विश्वास ज़्यादा ही न बढ़ जाए। जितना घातक कम आत्म-विश्वास है, उतना ही घातक ज़्यादा आत्म-विश्वास है। 




खुद पर भरोसा रखें, और अपने जीवन के मार्ग पर आगे बढ़ते रहिए।


Comments

Popular Posts